Chest pain छाती के दर्द व पसली की समस्या chest pain के बारे में विस्तार से जानेंगे और जानेंगे कि इस तरह की समस्या को किन घरेलू उपायों के द्वारा सही किया जा सकता है।
छाती का दर्द chest pain और पसली चलना
अजवाइन एक चम्मच को ढाई सौ ग्राम पानी में उबाल लेना चाहिए और जब उसका चौथाई भाग से रह जाए उस हिस्से को काले के रूप में छानकर रात को सोते समय गर्म पीकर सो जाएं।
और दिन में दो बार रोज पीने से 5 से 7 दिन के अंदर छाती का दर्द खत्म हो जाता है वह काला दो चम्मच की मात्रा से दिन में 2 बार लगातार थोड़े ही दिन देने से पसली चलना भी बंद हो जाता है।
बच्चों को सर्दी की समस्या
6 महीने से 12 महीने के उम्र वाले छोटे बच्चे को सर्दी के मौसम में या ठंडी हवा के कारण अगर सर्दी लग जाए और छाती में कब आवाज करें छाती में तकलीफ हो या पसली चलने लगे तो आधे कप पानी में 10 से 12 दाने अजवाइन के लेकर उबालना चाहिए और और आधा रहने पर इसे कपड़े से छान लेना चाहिए यह अजवाइन का जो काट है थोड़े गरम गरम बच्चे को दिन में दो बार अथवा केवल रात में सोने से पहले पिलाना चाहिए इससे काफी आराम होगा।
विशेष
इसके साथ ही यह अजवाइन का घोल लीवर के लिए तिल्ली के लिए हिचकी या फिर वमन मछली खट्टी डकार आना पेट की गुड़गुड़ाहट पेशाब से संबंधित विकार एवं पथरी जैसी समस्याओं को खत्म करने वाला है इससे बदलते मौसम में होने वाली जुकाम की शिकायत भी खत्म हो जाती है इसमें एक चीज ध्यान रखना बहुत आवश्यक है जिन्हें मूत्र से संबंधित का कठिनाई हो या तकलीफ होता हो वह इस काढ़े को ना लें तो ही ज्यादा बेहतर है।
विकल्प
इस उपाय के अलावा इससे मिलता-जुलता उपाय यह भी हो सकता है कि लॉन्ग के इस्तेमाल से शरीर के अंदर की वायु नदियों का संकोच तथा उनका विकास और उससे होने वाली पीड़ा नष्ट होती है। मुंह में लॉन्ग रखकर चूसने से खांसी का दर्द कम हो जाता है तब मैं भी आराम काफी मिलता है खांसी दमा और सांस से संबंधित रोग में लॉन्ग के सेवन से लाभ होता है।